बीजिंग. चीन ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है. बीते दिनों से तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ गया है. चीन ने बीजिंग और नई दिल्ली दोनों जगहों पर दलाई लामा की अरूणाचल प्रदेश यात्रा पर अपना विरोध दर्ज कराया है और विवादित क्षेत्र में दलाई लामा को जाने की अनुमति देकर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है.
दलाई लामा के इस विवाद पर मिले जवाब से बौखलाए चीन ने भारत को उसी भाषा में जवाब देने की धमकी दी है. चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार यदि भारत गन्दी राजनीति करेगा तो चीन भी उसी तरह जवाब देगा.
भारत के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू के बयान के बारे में लिखते हुए चीनी के दो अंग्रेजी सरकारी अख़बार ने भारत पर हमला बोला है. रिजिजू ने कहा था अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है, जबकि चीन का दावा है कि वह वास्तव में तिब्बत का दक्षिणी भाग है.
ये भी पढ़े
दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से चिढा चीन, राजदूत को भेजा समन
दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से ख़फ़ा चीनी मीडिया भड़का
चीन मुझे असुर भी माने तो कोई समस्या नहीं - दलाई लामा