बीजिंग: चीन के पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत में गुरवार को एक तेज रफ्तार से आती हुई कार ने स्कूली बच्चों को रौंद दिया, इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है. जबकि 18 बच्चे घायल हो गए हैं जिन्हे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमे से कुछ की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. डॉक्टर ने कहा है कि कुछ बच्चे तेज़ी से रिकवर कर रहे हैं, जबकि कुछ गंभीर हैं.
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को गुरुद्वारों में जाने से रोका
यह हादसा उस समय हुआ जब जियांचांग काउंटी के हुलुदाओ शहर में प्राइमरी स्कूल के बच्चों का समूह सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार कार ने उन्हें राउंड दिया. चीन के सरकारी अखबार के अनुसार, कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरों में स़़डक पर कई मासूम बेहोश प़़डे दिखे थे.
पाकिस्तान के कराची में चीनी दूतावास के पास हुआ आतंकी हमला
सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना का वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिसमे कार गलत दिशा से आती दिख रही है, बाद में वह बच्चों को रौंदती चली जाति है, एक तस्वीर में दो बच्चे खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि चीन में दो माह पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, गत सितंबर में हुनान प्रांत में एक ड्राइवर ने भीड़ पर एसयूवी चढ़ा दी थी, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 44 अन्य घायल हो गए थे.
खबरें और भी:-
नेपाल में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत
बस का हुआ एक्सीडेंट, पहले और बाद में ली सेल्फी हुई वायरल
अफगानिस्तान का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, खास मकसद को करेंगे पूरा