बीजिंग: पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप का सामना कर रही है. विश्व में दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन दुनिया का एक देश है जो कोरोना के खतरे के बीच भी अपने विस्तारवादी एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है. जी हां, वो देश है चीन. खबर है कि चीन ने साउथ चाइना सी (South China Sea) में अपना हस्तक्षेप बढ़ा दिया है. बताया जाता है कि चीन ने साउथ चाइना सी में 80 स्थानों के नाम बदल डाले हैं.
दुनिया कोरोना वायरस से जुझने में लगी है और चीन अपनी इकॉनमी को मजबूत करने के साथ ही समंदर से जमीन तक विस्तावाद के एजेंडे पर काम कर रहा है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनने का सपना संजोए चीन ने समंदर में एक बार फिर ऐसा पैंतरा चला है, जिसने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है. चीन ने पहले तो साउथ चाइना सी में अपने युद्धपोत पहुंचाए और अब खबर है कि जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तो चीन ने चुपके से साउथ चाइना सी में 80 जगहों के नाम तब्दील कर दिए हैं.
बताया जा रहा है कि चीन ने जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से नामों में परिवर्तन किया है. जिन जगहों के नाम बदले गए हैं, उनमें 25 आइलैंड्स और रीफ्स हैं, जबकि बाकी 55 समुद्र के नीचे के स्थित भौगोलिक संरचनाएं हैं.
पारिवारिक संबंधों में दरार डाल रहा लॉकडाउन, ब्रिटेन में घरेलू हिंसा का रिकॉर्ड टूटा
रमज़ान की नमाज़ पढ़ाने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला मौलवी, मचा हड़कंप
जिस शहर से दुनिया भर में फैला कोरोना, उस 'वूहान' में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं