नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कोहराम के बीच एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है. चीन ने एक मेडिसिन से अपने हजारों मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक कर लिया है. खुद चीनी सरकार ने स्वीकार किया है कि ये दवा इतनी असरदार है कि कोई भी कोरोना वायरस का मरीज केवल चार दिन में ठीक होकर घर चला जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि चीन में अभी तक 81,193 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. किन्तु इनमें से तक़रीबन 71,258 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अब तक चीन में 3,252 लोग इस वायरस के कारण दम भी तोड़ चुके हैं. चीन के साइंट व टेक्नोलॉजी मंत्री झांग शिनमिन ने पुष्टि की है कि जापानी दवा ‘फाविपिराविर’ (Favipiravir) नाम की मेडिसिन चीनी कोरोना वायरस मरीजों पर बेहद असरदार साबित हुई है.
चीनी अस्पतालों में आने वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को यही मेडिसिन दी जा रही है. चीनी मंत्री का कहना है कि इस दवा से कोई भी रोगी सिर्फ चार दिनों के भीतर ठीक होकर घर वापस जा रहा है. उन्होने आगे ये भी बताया कि इससे पहले किसी रोगी को स्वस्थ करने में 11 दिन या उससे अधिक का समय लग रहा था.
जन्म लेने के चंद मिनिट बाद ही कोरोना से संक्रमित हो गया नवजात, बना सबसे कम उम्र का रोगी