बीजिंग: चीन में कोरोना के दैनिक मामले अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के अनुसार, चीन में बीते 24 घंटों में कुल 31,454 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। चार दिन पहले यानी 20 नवंबर को 26,824 मरीज मिले थे। बीजिंग में छह माह में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी हैं। बता दें कि, चीन में सख्त जीरो कोविड पॉलिसी लागू है। पूरा देश लॉकडाउन, मास टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंधों के बीच संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए निरंतर कोशिश कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में कोरोना इस कदर पैर पसार चुका है कि बीजिंग के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, नए उपायों के तहत, बीजिंग की यात्रा करने वालों को तीन दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि, चीन ने 11 नवंबर को कोविड-19 नियमों में ढील देने का ऐलान किया था। इसके तहत विदेश यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन को भी समाप्त कर दिया गया था। कई शहरों ने बड़े स्तर पर कोरोना टेस्टिंग को निरस्त कर दिया गया था। इसके साथ ही कोरोना के मद्देनज़र बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने चाओयांग के करीब 3।5 मिलियन निवासियों से घर पर रहने का अनुरोध किया गया है। बीजिंग में सोमवार को 1,400 से ज्यादा मामलों की पहचान की गई थी, जिसमें अकेले चाओयांग में 783 मामले दर्ज किए गए थे। यह पहली दफा है, जब 2019 के आखिर में महामारी शुरू होने के बाद से बीजिंग में एक दिन में 1,000 से अधिक नए केस सामने आए हैं।
FIFA वर्ल्ड कप सेरेमनी में भगोड़ा ज़ाकिर नायक? कतर ने बताया सच
हैरतंअगेज! 30 साल पहले किया गया था भ्रूण को फ्रोजन, अब पैदा हुए बच्चे