चीन में फिर लौटा कोरोना का कहर, सामने आए 16 नए मामले

चीन में फिर लौटा कोरोना का कहर, सामने आए 16 नए मामले
Share:

बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस महामारी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 82,881 हो चुकी है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को इस सम्बन्ध में जानकारी दी है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार को शंघाई में कोरोना का एक केस सामने आया. वह संक्रमित शख्स विदेश से चीन आया था. सभी संक्रमित लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया है. बता दें कि चीन के वुहान में ही कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था. उसके बाद वुहान से पूरे विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया.

इससे पहले, चीन में सोमवार को कोरोना के 14 नए मामले दर्ज किए गए हैं. चीन में 4,630 लोग इस जानलेवा वायरस की वजह से मारे जा चुके हैं. अमेरिका के जॉन हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक, गत वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुए कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के 182 देशों में 251,562 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं.

बीते 24 घंटों में 86 देशों में 3466 मरीजों ने कोरोना से गवाई जान

न्यूज़ीलैंड में बढ़ा कोरोना का खौफ, लॉकडाउन के बाद भी नहीं मिली राहत

कोरोना : खुली हवा में सांस लेने के लिए धीरे-धीरे घरों से बाहर आ रहे लोग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -