बीजिंग: दिनों दिन बढ़ती जा रही कोरोना की मार आज एक भयानक महामारी का रूप लेती जा रही है जिसके साथ ही कई लोगों ने अपनी जाने गवां दी है वहीं चीन के वुहान शहर में पहली बार 2 विदेशी नागरिकों की मौत हुई है. इनमें अमेरिका की एक महिला और जापान का एक पुरुष शामिल है. इनको मिलाकर बीते शनिवार तक चीन में मरने वालों की संख्या 723 हो गई है, जबकि 34,598 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. यह आंकड़ा 200-03 में सार्स नामक बीमारी से हुई 774 लोगों की मौत के करीब पहुंचते जा रहा है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने शनिवार को अपने नागरिक की मौत की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार 60 साल की अमेरिकी महिला की छह फरवरी को वुहान के एक अस्पताल में मौत हो गई. वुहान में अधिकारियों ने कोरोना वायरस से किसी विदेशी नागरिक की मौत का यह पहला मामला बताया है. हालांकि, वुहान के अस्पताल में जापान के 60 साल के एक नागरिक की भी मौत हुई है. उसे निमोनिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में कोरोना वायरस के लक्षण भी उसमें पाए गए थे. जापान के विदेश मंत्रालय ने टोक्यो में इसकी घोषणा की. मंत्रालय ने कहा कि बीमारी की पहचान में मुश्किल के चलते जापानी व्यक्ति की मौत का कारण वायरल निमोनिया बताया गया है. इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि 19 विदेशी नागरिकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है. तबीयत में सुधार के बाद इनमें से दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इससे पहले पाकिस्तान के चार और ऑस्ट्रेलिया के दो नागरिकों के संक्रमित होने की खबर आई थी.
एक दिन में 86 मौतें: वहीं यह भी कहा जा रहा है कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस से एक दिन में ही 86 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा वुहान में 81 लोग शामिल हैं. जबकि, 3,399 नए मामले सामने आए हैं. आयोग के मुताबिक पीड़ितों में छह हजार से ज्यादा मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
फ्रांस में पांच ब्रिटिश नागरिक संक्रमित पाए गए: जंहा इस बात पर गौर किया जाना जरुरी है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. अब तक 27 देश इसकी चपेट में आ गए हैं. पेरिस में फ्रांस की स्वास्थ्य मंत्री एग्नीस बजीन ने बताया कि आल्प में स्की रिसॉर्ट में ठहरे पांच ब्रिटिश नागरिक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये पांचों सिंगापुर से लौटे एक ब्रिटिश नागरिक के साथ ठहरे थे. इनको मिलाकर फ्रांस में अब तक 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, इन पांचों की हालात सामान्य है.
कोरोनावायरस : 34,800 से अधिक लोग महामारी से संक्रमित, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोली ये बात
कोरोनावायरस : जंगली जानवरों को पकाकर खाने से घबराए लोग, व्यापार को लगा करोड़ो फटका
कोरोना वायरस : वुहान शहर में एक अमेरिकी हुई मौत, वायरस को मिला नया नाम