बीजिंग: चीन जब भी बनाता है कुछ ऐसा बनता है जो सबसे बड़ा हो या सबसे छोटा हो. ऐसे कामों में पूरी दुनिया चीन की महारत का लोहा मान चुकी है. अब चीन ने विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज बना दिया है. जिसे न्यू ईयर के पहले दिन आम जनता के लिए खोला जाएगा. इस पर वाहन और ट्रेनें दोनों एकसाथ चल सकेंगे. क्योंकि यह ब्रिज डबल डेकर है.
इस अद्भुत ऊंचाई वाले ब्रिज का नाम है पिंगटांग ब्रिज
पिंगटांग ब्रिज नामक इस ब्रिज का मेन टावर 332 मीटर ऊंचा है. यानी लगभग 1090 फीट है. इसमें ब्रिज में मुख्य रूप से तीन टावर हैं. ये टावर केबल के सहारे जुड़े हुए हैं.
इसकी कुल लंबाई है 2,135 मीटर
इस ब्रिज को गुईझोउ प्रांत में बहने वाली काओडू नदी की घाटी पर बनाया गया है. यह पिंगटांग और लुओडियान एक्सप्रेस-वे को जोड़ता है. इसकी कुल लंबाई 2,135 मीटर है. यानी लगभग 2.13 किमी. इसके दोनों ओर सुरंगे हैं जो एक्सप्रेस वे को पुल से जोड़ती हैं.
इस पर चलेगी हाईस्पीड ट्रेन
इस ब्रिज पर ही पिंगटांग और लुओडियान के बीच हाईस्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस ट्रेन के चलने से पिंगटांग और लुओडियान के बीच का सफर ढाई घंटे से घटकर एक घंटे का रह जाएगा. इसी के साथ गुईझोउ प्रांत में हाईस्पीड ट्रेन की लाइन 7000 किमी हो जाएगी.
ईरान समर्थित मिलिशिया पर अमेरिका का हमला, 25 लड़ाकों को किया ढेर
बांग्लादेशी डिप्लोमैट सैयद मुअज्जम अली का निधन, भारत के साथ संबंधों को किया था मजबूत
फिर D कंपनी के टारगेट पर आया डॉन छोटा राजन, बनाया जेल में ही ख़त्म करने का प्लान