बीजिंग: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि आर्थिक रुप से बदहाल पाकिस्तान को उबारने के लिए चीन उसकी मदद करने में लगा हुआ है, जिसमे चीन द्वारा पाकिस्तान को 60 करोड़ डॉलर का लोन दिया जायेगा. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से मिली जानकारी के अनुसार देश के शीर्ष इकॉनमिक मैनेजर्स ने चीन से लोन लेने को लेकर बैठक की है. जिसमे चीन से लोन लेने के मसले को लेकर वित्त मंत्री इशाक डार, वित्त सचिव तारिक बाजवा, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गर्वनर अशरफ वाथरा इस बैठक में शामिल रहे.
बताया गया है कि चीन कॉमर्शियल टर्म्स पर इस महीने यह लोन देगा जिसमे 60 करोड़ डॉलर की राशि तय की गयी है. यह लोन सिर्फ तीन साल के लिए ही दिया जायेगा. जिससे पाकिस्तान अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने का प्रयास करेगा.
पाकिस्तान अपनी आधिकारिक विदेशी मुद्रा को बरकरार रखने के लिए संघर्षरत है. जिसमे पिछले 3 साल में नवाज शरीफ सरकार ने किसी मित्र देश से विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर दूसरी बार मदद मांगी है. इससे पहले सउदी अरब ने पाकिस्तान को 2014 में 1.5 अरब डॉलर का लोन दिया था.
भारत ने कहा, आतंकी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने में सहयोग करे चीन
अमेरिका भारत के साथ, मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए UN में दी अर्जी
चीन ने शेयर किया मिसाइल के साथ युद्धाभ्यास का विडियो
भारत देगा चीन को मुंहतोड़ जवाब....