जहरीली धुंध के चलते चीन में रेड अलर्ट

जहरीली धुंध के चलते चीन में रेड अलर्ट
Share:

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में जहरीली धुंध का कहर इस तरह से छाया हुआ है कि इसके लिए वहां की सरकार को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा. धुंध की वजह से स्कूल, कॉलेजों में भी छुट्टी घोषित कर दी गयी है,तथा साथ ही निर्माण कार्यो को भी रुकवा दिया गया है. इससे पहले बीजिंग में इस तरह से रेड अलर्ट जारी नही हुआ था.

खबर के अनुसार यह धुंध तीन दिन से ज्यादा समय तक बनी रहेगी. जिसके चलते प्रशासन ने यह अलर्ट घोषित किया है. यही नहीं राजधानी बीजिंग में सम और विषम नंबर की गाड़िया एक दिन छोड़कर बंद रहेंगी.

खबरों के हवाले से यह भी पता चला है कि बीजिंग के कई इलाको में दृश्यता 200 मीटर से भी कम थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ धुंध 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा नही होना चाहिए, किन्तु बीजिंग के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ों में ज़हरीले कणों का स्तर 256 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था.

इससे पहले दिसंबर 2013 में नानजिंग शहर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया था. इस धुंध कि वजह से ग्रीनपीस ने चीनी सरकार से रेड अलर्ट जारी करने की अपील की थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -