बीजिंग : चीन ने लंदन के लिए अपनी पहली मालगाड़ी सेवा शुरू कर दी हैं. ट्रेन को चीन के शिनजियांग स्थित इंटरनेशनल कमोडिटी हब यीवू से रविवार को रवाना किया गया. चाइना रेल्वे कॉरपोरेशन, सीआरसी से प्राप्त जानकारी अनुसार ये ट्रेन 18 दिनों में तक़रीबन 12000 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी ने अपने कारोबारी रिश्तों को और विस्तार देने के लिए यह कदम उठाया है. गौरतलब हो कि चीन इस वक़्त मंदी की मार से जूझ रहा हैं. चीन से लंदन की और जाने वाली इस पहली मालगाड़ी में कपड़े, बैग, सूटकेस जैसे घरेलू सामान लदे हुए हैं. यीवू में घरेलू इस्तेमाल के सामान बनाये जाते हैं.
यह ट्रेन कजाकिस्तान, रूस, बेलारूस , पोलैंड,जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से होते हुए लंदन पहुंचेगी. इस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही चाइना-यूरोप फ्रेट ट्रेन सर्विस से जुड़ने वाला 15वां देश बन गया है. ट्रेन का परिचालन यीवू टाइमेक्स इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट की ओर से किया जा रहा हैं.यह ट्रेन चीन से लंदन जाते वक़्त 18 दिनों का समय लेगी किन्तु वहाँ से वापस आते वक़्त इसे 21 दिनों का समय लगेगा.
26 साल की लेडीज डॅाक्टर 16 साल के लड़के के साथ बुझाती आ रही हवस की प्यास, पढ़कर हैरान रह जाओगे
ट्यूशन टीचर और दो बच्चो की मां, फिर जो हुआ वह पढ़कर हिल जाओगे
इन दो जगहों को छूने मात्रा से लड़की आपसे संबंध बनाने को हो जाएगी बेताब