बीजिंग : बीते कुछ दिनों से चीन का आधे से अधिक हिस्सा कोहरे की चपेट में है। कोहरे के कारण न केवल वहां के लोग प्रभावित हो रहे है वहीं विमान सेवाएं भी बुरी तरह से बाधित हो गई है। जानकारी के मुताबिक धुंध के कारण 150 से अधिक उड़ानें रद्द की गई है वहीं इसके अलावा कई राजमार्गों को भी बंद करने की खबर मिली है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत समेत अन्य कई शहरों में धुंध है। स्थिति यह है कि आमने-सामने के लोग भी एक दूसरे को दिखाई नहीं दे रहे तो फिर उड़ानें रद्द तो करना ही थी।
समाचार एजेंसी से बीजिंग यातायात प्रबंधन ब्यूरो के हवाले से खबर दी है कि बीजिंग और 70 से अधिक बीते पांच दिनों से कोहरे की चादर में है तथा आने वाले दिनों में भी यही स्थिति बनी रहेगी।