विदेशी कम्पनिया भी भारत में ऑटो इंडस्ट्री में अपने पेअर पसारती नज़र आ रही है हाल ही में बेनेली (Benelli) इंडिया धीरे-धीरे भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने पर फोकस कर रही है। चीनी स्वामित्व वाले इटैलियन स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड बेनेली ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च की है। बेनेली ने हाल ही में Leoncino 500 लॉन्च की थी, वहीं शुक्रवार को कंपनी ने Leoncino 250 स्क्रैंबलर लॉन्च की है। माना जा रहा है कि बेनेली की ये बाइक भारत में सबसे सस्ती बाइक होगी।
ध्यान देने वाली बात ये है कि Leoncino 250 को स्क्रैंबलर बॉडी लुक में लॉन्च किया गया है, वहीं इसमें इटैलियन डिजाइन का टेस्ट भी मिलेगा। वहीं इस बाइक का मुकाबला KTM Duke 250, Mahindra Mojo 300, KTM Duke 390 और BMW G310R जैसी बाइक्स से है। कंपनी ने इस बाइक को शानदार ग्राफिक्स के साथ डुअल टोन कलर थीम में लॉन्च किया है। हालांकि दिखने में यह Leoncino 500 जैसी ही है, अंडाकार शेर में एलईडी हेडलैंप दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक को चार रंगों ग्रे, व्हाइट, रेड और ब्राउन में लॉन्च किया है। साथ ही बाइक में एलईडी टर्न इंडीकेटर्स के अलावा एलईडी टेललाइट भी मिलेंगी। साथ ही बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिल्वर फिनिश साइलेंसर जैसे खास फीचर मिलेंगे। बेनेली Leoncino 250 टेलीस्कोपिक फ्रंट और रिअर मोनोशॉक के साथ ट्रेलिस फ्रेम मिलेगा। साथ ही बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ पेटल डिस्क मिलेंगे। कंपनी ने Leoncino 250 की एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये रखी है।
इसके साथ ही कंपनी के फ्यूचर प्लान और बाइक्स के फीचर्स की अगर बात करे तो बाइक में लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ 250सीसी का सिंगल सिलेंडर मिलेगा, जो सिक्स स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। यह इंजन 25.8 एचपी की पावर और 21.2 एनएम का टॉर्क देगा। कंपनी बाइक के साथ तीन साल की अनलिमिटेड वारंटी दे रही है। वहीं जल्द ही बेनेली भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला करने के लिए Imperiale 400। वहीं अगर कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च करती हैं, तो यह बाइक बेनेली की बेस्ट सेलिंग बाइक साबित हो सकती है।
टाटा ने Tiago Wizz का नया एडिशन किया लांच, जाने फीचर्स और कीमत
TVS ने लांच की Bluetooth टेक्नोलॉजी वाली बाइक, साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स