नई दिल्लीः भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को चाइना ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में उनका सफर भी समाप्त हो गया है। सिंधु को राउंड ऑफ 16 में थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवॉन्ग ने शिकस्त दे दी। 58 मिनट तक चले इस मुकाबले में 15वीं रैंक की इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड नंबर पांच सिंधु को 12-21,21-13,21-19 से मात दी. थाईलैंड की इस खिलाड़ी ने पहली बार पीवी सिंधु को हराया है. इसके साथ ही महिला सिंगल्स वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
विश्व चैंपियन सिंधु ने पहले राउंड में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ली श्वरे को मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया था. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सायना नेहवाल चाइना ओपन के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. बुधवार को हुए मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ने उन्हें मात दी थी. चोट के बाद वापसी कर रही सायना को 19वें नंबर की खिलाड़ी ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 17-21 से शिकस्त दिया। पुरुष वर्ग में हालांकि भारत की उम्मीदें कायम हैं। विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी साईं प्रणीत टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. राउंड ऑफ 16 में उन्होंने चीन के लु गुवांग जू को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,21-19 से शिकस्त दी।
बजरंग पुनिया ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय रेसलर
World Wrestling Championship: बजरंग पूनिया और रवि कुमार के बदौलत देश ने हासिल किया ओलिंपिक कोटा
AIBA World Championship : भारत के इन दो दिग्गज पहलवानो ने बनाई सेमीफाइनल में जगह