नई दिल्लीः चाइना ओपन से भारत के लिए बुरी खबर आई है। भारत के स्टार शटलर बी साईं प्रणीत की क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती सामप्त हो गई। टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के मुकाबले में थाईलैंड के एनथॉनी गिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चाइना ओपन में भारत की अकेले अगुवाई कर रहे बी साई प्रणीत को 55 मिनट तक चले इस मुकाबले में गिनटिंग ने 16-21,21-6,21-16 से मात दी. वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी साईं प्रणीत टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे>
राउंड ऑफ 16 में उन्होंने चीन के लु गुवांग जू को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19,21-19 से शिकस्त दी थी। 27 वर्षीय प्रणीत ने गिनटिंग को बीते माह हुई विश्व चैंपियनशिप में शिकस्त दी थी। बीते शुक्रवार को प्रणीत ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत करते हुए 10-2 की लीड बना ली थी। गिनटिंग वापसी नहीं कर पाए और प्रणीत ने पहला गेम 16-21 से अपने नाम किया. हालांकि इसे बाद अगले दो गेम में वह अपने इस प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके और बचे हुए दोनों मैच में पराजय का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
सौरव गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का X फैक्टर
Pak vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाक टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह