नई दिल्लीः भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के लिए चाइना ओपन निराशाजनक रहा। निराशाजनक प्रदर्शन के कारण साइना को चाइना ओपन के पहले ही राउंड में बाहर हो गई। उन्हें थाईलैंड की बुसानन के हाथों शिकस्त झेलना पड़ा। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी सायना को 19वें नंबर की खिलाड़ी ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 17-21 से हराया। पहले गेम में तो थाईलैंड की खिलाड़ी सायना के ऊपर पूरी तरह से हावी रहीं, लेकिन दूसरे गेम में सायना ने संघर्ष किया और मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की, मगर वह फिर भी बुसानन की बाधा को पार करने में असफल रहीं।
चोट से उबरने के बाद सायना अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रही. भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंडोनेशिया ओपन जीतकर अपने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह बाकी सीजन में किसी बीडब्ल्यूएफ सर्किट के फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं. महिला वर्ग में सायना के रूप में भारत को दिन का पहला झटका लगा और अब सभी की नजरें हाल में विश्व चैंपियन बनी पीवी सिंधु पर टिक गई हैं। पीवी सिंधु चीन की ली शुरेई के खिलाफ मुकाबले का आगाज करेंगी। चीन की ली शुरेई पूर्व में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं।
भारत-अफ्रीका मैच के बाद अफरीदी ने विराट कोहली को इस बात के लिए दी शुभकामनाएँ
पी वी सिंधु से शादी करने की जिद पर अड़ा 70 साल का बुजुर्ग, दी अपहरण करने की धमकी