पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताया विरोध, इस क्षेत्र को बताया विवादित हिस्सा

पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताया विरोध, इस क्षेत्र को बताया विवादित हिस्सा
Share:

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में थे और चीन को यह बात चुभ गई है। चीन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए पीएम मोदी के इस दौरे पर आपत्ति दर्ज कराई है। शनिवार को पीएम मोदी ने ईटानगर में रैली की और यहां पर कुछ परियोजनाओं की नींव भी रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने अरुणाचल को भारत की सुरक्षा का रास्‍ता बताया है।

बसंत पंचमी: पश्चिम बंगाल में बन रही विश्व की सबसे ऊँची सरस्वती प्रतिमा, जानिए इसकी विशेषता

चीन के सरकारी अखबार पीपुल्‍स डेली ने विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। पीपुल्‍स डेली ने बताया है कि, 'चीन उस हिस्‍से को मान्‍यता प्रदान नहीं करता है जिसे भारत 'अरुणाचल प्रदेश' कहता है और इसीलिए पीएम मोदी के इस विवादित हिस्‍से पर हुए दौरे पर कड़ा विरोध व्यक्त करता है। चीन का रवैया भारत-चीन बॉर्डर पर एकदम स्पष्ट है और अडिग है।' उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने शनिवार को ईटानगर में हुई अपनी रैली में कहा है कि भारत की सरकार देश के हिस्‍से का पूर्ण विकास करने के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है।

भारत को करारा झटका दे सकता है अमेरिका, छीन सकता है 1970 से मिल रही सुविधा

इस बारे में भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि चीन को कई बार अरुणाचल प्रदेश पर भारत ने अपने रुख से अवगत कराया है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि न केवल पीएम मोदी बल्कि भारत के अन्य नेताओं की इस क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियों के कारण सीमा विवाद एक जटिल विषय बन चुका है। दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने के लिए कई बार वार्ता हो चुकी है। साल 1962 में हुए युद्ध के बाद से सीमा विवाद भारत-चीन के बीच एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्‍बत का हिस्‍सा मानता है। आपको बता दें कि चीन की तरफ से आए बयान पर अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

खबरें और भी:-

अपनी बेटी संग तस्वीर शेयर कर मुस्कुराती हुईं नजर आईं स्मृति ईरानी

नेपाल में जलविद्युत परियोजना के पास हुए सिलसिलेवार धमाके

ब्राजील : फुटबॉल क्लब में आग लगने से कई खिलाड़ियों की मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -