नई दिल्ली: भारत और चीन के बिच चल रहे सिमा विवाद में दोनों देशो द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप किये जा रहे है, वही भारत और चीन का यह विवाद लगातर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में डोकलाम विवाद पर अब चीन ने एक फैक्टशीट जारी की है. जिसमे उसने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन और भूटान के सीमा मामले में भारत कैसे दखल दे सकता है? हमने अभी तक इस मामले में संयम दिखाया है किन्तु चीन की संप्रभुता की रक्षा के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे और इसे कम नहीं आंकना चाहिए.
चीन ने कहा है कि सन 1890 के चीन-ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के मुताबिक डोकलाम चीन का हिस्सा है. और चीन के लोगो का ही वहा पर स्वामित्व है. ऐसे में भारत वहा पर अपना हक़ नहीं जता सकता है. चीन वहा पर सड़क निर्माण कर रहा है, किन्तु इससे भारत को समस्या नहीं होना चाहिए.
चीन ने कहा 18 जून को 270 सशस्त्र भारतीय सैनिक दो बुलडोजर लेकर चीनी सीमा के 100 मीटर अंदर तक घुस गए. वहां तीन टेंट गाड़ लिए. अब भी 40 सैनिक और एक बुलडोज़र वहां मौजूद हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत लगातार सीमा पर रोड और मिलिट्री स्ट्रक्चर बना रहा है. हमारे गश्ती दलों को रोकता रहा है. किन्तु अब चीन की संप्रभुता की रक्षा के लिए हम हर जरूरी कदम उठाएंगे.
जानिए क्या चल रहा है हमारे देश की राजनीती में, पढिये राजनीतिक पार्टी से जुडी ताज़ा खबरें
भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीन का कब्ज़ा
व्यापार घाटे को पूरा करने के लिए चीन से भारत ने मांगा सहयोग
डोकलाम पर चीन ने जारी किया 15 पेज का बयान
चीन की घुसपैठ के खिलाफ भारत बना रहा उत्तराखंड में बंकर्स
Video : मॉल के एस्केलटर में फंसी महिला, हो गयी मौत वायरल हो रहा वीडियो