बीजिंग: कोरोना से अदृश्य लड़ाई लड़ रही दुनिया के लिए एक राहत भरी खबर है। विश्व के सबसे तेज कंप्यूटर ने ऐसे रसायनों की पहचान की है जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में समर्थ हैं। इन रसायनों की पहचान के बाद कोरोना के वैक्सीन बनाए जाने का रास्ता खुल सकता है। दरअसल, कोरोना ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों के समक्ष ऐसी चुनौती पेश की है जिसका अभी तक कोई उपाय नहीं ढूंढा जा सका है।
चीन के वुहान से फैलना शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण आज दुनिया के लगभग हर कोने में पहुंच चुका है। इस वायरस का तेजी से फैलता संक्रमण विश्व समुदाय के लिए गंभीर चिंता का सबब बन गया है। इस वायरस से लड़ने की दिशा में अब एक महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। एआई से लैस IBM के सुपर कंप्यूटर समिट ने ऐसे केमिकल्स की पहचान कर ली है जो कोरोना को रोकने में सक्षम हैं।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षण के दौरान सुपर कंप्यूटर समिट ने हजारों टेस्ट किए। इसमें से 77 ऐसे रसायनों की पहचान की गई जो कोरोना के वायरस को फैलने से रोकने में सक्षम हैं। इस खोज के बाद अब कोरोना के सबसे असरदार वैक्सीन का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। यह एक्सपेरिमेंट ओक रिज नैशनल लेब्रोटरी ने किया है।
चीन की गलती भुगत रही पूरी दुनिया, कोरोना को लेकर फूटा राष्ट्रपति ट्रम्प का गुस्सा
कोरोना: इटली में लगा लाशों का ढेर, दफनाने के लिए बुलानी पड़ी सेना
कोरोना: 10 हज़ार के पार पहुंचा 'मौत' का आंकड़ा, इटली से अमेरिका तक हर जगह हाहाकार