बीजिंग। चीन द्वारा 10 न्यूक्लियर वाॅरहेड्स का परिवहन करने में समर्थ मिसाईल का कथित परीक्षण किया है। इस तरह से चीन ने अमेरिका के खिलाफ अपनी मिसाईल गिरी का उपयोग कर अमेरिका को डराने का प्रयास किया है। चीन ने जो डीएफ 5 मिसाईल का परीक्षण किया था उसके लिए 10 मल्टीपल टार्गेटेबल व्हीकल का उपयोग किया।
इस परीक्षण के लिए नकली वाॅरहेड्स लगाए गए थे। माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टारगेट करने के लिए यह परीक्षण किया गया था। इस मामले में अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि वे चीन के सैन्य विकास और पीपुल्स लिबरेशन सेना की क्षमता पर ध्यान दे रहे हैं।
अमेरिका ने कहा है कि चीन के पास लगभग 250 परमाणु क्षमता युक्त वाॅर हैड हैें। मिली जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप यूएस प्रमुख बनाए गए हैें। कैंपेन के तहत चीन को लेकर उन्होंने सख्त रवैया अपनाया है। इस मामले में पीएलए की अधिकृत वेबसाईट ने कहा है कि एशिया पैसिफिक में हालात बेहत संवेदनशील हैं अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टकराव के बीच युद्ध की आशंकाओं को नकारा नहीं गया है।
कुछ अजूबे इतिहास के ऐसे भी है इस दुनिया में, देखिये तस्वीरे
आखिर मुसलमानों के प्रति क्यों सख्त हैं चीन, अमेरिका?
Video: जब युवक को घसीट कर ले गया बाघ