बीजिंग। चीन एतिहासिक और 7 आश्चर्यों में शुमार द ग्रेट वाॅल के पास करीब 300 कैमरे लगाएगा। ये कैमरे उच्च क्षमता युक्त होंगे। दरअसल ये दीवार बहुत बड़ी और बहुत पुरानी है ऐसे में दीवार को होने वाले नुकसान को लेकर ऐसा किया जा रहा है। यह एक पर्यटन का आकर्षण है। बड़े पैमाने पर लोग इसे देखने पहुॅंचते हैं लेकिन कई लोग इस पर अपना नाम लिख देते हैं तो फिर कुछ संदेश तक लिख देते हैं।
कुछ लोग इस दीवार को खुरच तक देते हैं ऐसे में इसे नुकसान पहुॅंचता है। हालांकि चीन ने अपने सरकारी रेडियो के माध्यम से यह जानकारी प्रसारित की थी कि दीवार के आसपास सुरक्षाकर्मियों का पहरा बढ़ा दिया जाएगा। दीवार को नुकसान पहुॅंचता हो इस तरह का कार्य करने वाले लोगों को रोका जाएगा।
वर्ष 2016 में तो एनबीए खिलाड़ी बाॅबी ब्राउन ने ऐसा किया था तब चीन के कुछ लोग उग्र हो उठे थे। गौरतलब है कि सुरक्षा के लिए चीन में कई दीवारें मिंग वंश के शासनकाल में ईसा पूर्व 1368 से 1644 वर्ष के बीच बनाई गई थीं। मगर अब दीवार का लगभग 8800 किलोमीटर का क्षेत्र ही शेष है।
चीन में हुई मिर्च खाने के प्रतियोगिता, हर किसी की आखों में आ गये आंसू
लामा की बोत्सवाना यात्रा पर चीन ने जताया ऐतराज
चीन में मिला दुनिया की सबसे बड़ा मशरूम