इस्लामाबाद. दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है, यही कुछ होता दिखाई दे रहा है. दो दशक से अधिक समय कि प्रतिस्पर्धा के बाद रणनीतिक गुणा-भाग बदल रहा है. दोनों देशो की राजधानी इस्लामाबाद और मॉस्को दशकों तक अपने बीच रिश्तों के ठंडा रहने के बाद एक नाटकीय परिदृश्य में संभावित गठबंधन का हिस्सा बनने की तरफ बढ़ गए है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के उद्देश्य से चीन, पाकिस्तान और रूस एक गठबंधन बनाने जा रहे है. इस संगठन में तीनों देश आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को एक खतरे के रूप में देखते हैं. तीनो देश मिलकर इसका सामने करने की रणनीति बना रहे हैं.
चर्चा के बाद चीन और रूस इस निष्कर्ष पर पहुचे है कि अमेरिका, अफगानिस्तान मे संघर्ष को लंबा खीचना चाहता है. इस स्थिति मैं पाकिस्तान सिर्फ एक विकल्प है वह रूस, चीन और ईरान के साथ मिलकर क्षेत्रीय समाधान करे. बता दे कि यदि रूस और पाकिस्तान करीब आते है, तो इस स्थिति मे भारत पर प्रभाव पड़ेगा.
ये भी पढ़े
कमजोर पड़ा आतंक का आका, हमलों में सीधे शामिल होने से कर रहा तौबा
CM योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश को पाकिस्तान बनने से बचाया
"MOM" मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस