6 साल से अपने दोस्त को पीठ पर बैठा कर ले जा रहा स्कूल, ऐसे निभा रहा दोस्ती

6 साल से अपने दोस्त को पीठ पर बैठा कर ले जा रहा स्कूल, ऐसे निभा रहा दोस्ती
Share:

दोस्ती के कई किस्से सुने होंगे आपने लेकिन हाल ही में जो हम बताने जा रहे हैं वैसी दोस्ती नहीं देखि होगी. चीन के सिचुआन प्रांत के एक स्कूल के दो बच्चों की दोस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरसल, अपने दोस्त की वजह से एक दिव्यांग बच्चा पिछले छह साल से बिना किसी रूकावट से नियमित स्कूल जा रहा है. ये अपने दोस्त की पूरी तरह से मदद करता है और इसी के कारण वो सुर्ख़ियों में बना हुआ है. 

आपको बता दें, दिव्यांग बच्चे का नाम झांग झे है और उसके दोस्त शू बिंगयांग है. बिंगयांग झे की हरसंभव मदद करता है फिर धूप हो या बारिश का वक्त. उसे स्कूल ले जाना नहीं भूलता. दोनों की दोस्ती को चीन के सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. इस बारे में झे ने भी जानकारी दी है. और बताया है कि किस तरह से उनका दोस्त उन्हें पीठ पर बैठा कर ले जाता है. 

झे ने कहा- शू बिंगयांग की कदकाठी काफी मजबूत है. वह कहता है कि झे को उठाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं होती. इसकी वजह है कि मेरा वजह 40 किग्रा है, जबकि झे का 25 किग्रा है. उधर, झे का कहना है कि मैं उसकी इस मदद को कभी नहीं भूल सकता है. वह हर दिन मेरा साथ पढ़ता है. मुझसे बात करता है. मेरे साथ खेलता है. उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. दोनों 6वीं कक्षा में पढ़ते हैं. 

जब 4 साल का था तब से चल नहीं पाता शू 
झांग जब चार साल का था तब उसके पैरों में दुर्लभ बीमारी हुई थी. इसे रैगडॉल डिसीज (मांसपेशियों से संबंधित बीमारी) भी कहते हैं. इसके बाद से वह चलने में असमर्थ हो गया था. झांग बताता है कि जब वह फर्स्ट ग्रेड में था तब बिंगयांग ने मदद की पेशकश की थी. 

इस देश के एक गाँव को कहा जाता है बिन मां वाला गांव..

119 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाया ऑटो रिक्शा, ऐसे बनाया रिकॉर्ड

यहां कंडोम की कीमत सोने से कम नहीं, इतने महंगे मिलते है पैकेट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -