सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग अपने पनिशमेंट को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल एक चीनी कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर अपने कर्मचारियों को बीच सड़क रेंगने पर मजबूर किया. जी हाँ.... इस वीडियो में आप लोगों को सड़कों पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं.
जिसने भी इस वीडियो को देखा वो कंपनी की आलोचना कर रहा है. इस वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि लोग भीड़-भाड़ वाली सड़क पर रेंग रहे हैं. इसके साथ ही सबसे आगे एक शख्स झंडा लेकर चल रहा है और पीछे कर्मचारी रेंग रहे हैं. ये सभी कर्मचारी सूट में नजर आ रहे हैं. दरअसल जब सभी को सुबह ऑफिस पहुंचने के बाद ये पता चला कि टारगेट पूरा न होने पर उन्हें सजा दी जाएगी तो वो भी हैरान थे.
This Chinese company has a humiliating punishment for employees who fail to meet their targets. pic.twitter.com/cVod5xyXvI
— SCMP News (@SCMPNews) January 16, 2019
सजा मिलने के कुछ देर बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और इस सजा को रोका गया. लेकिन उससे पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. आपको बता दें इस वीडियो को SCMP ने ट्विटर पर पोस्ट किया है जो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फ़ैल गया है.
इस श्रापित गांव के किसी भी घर में नहीं है दूसरी मंजिल, वजह हैरान कर देगी
स्कर्ट के अंदर महिला छुपाकर ले जा रही थी ऐसा जानवर, देखते ही उड़े अधिकारीयों के होश
खुदाई के दौरान मिली 90 साल पुरानी इन मूर्तियों को देखकर दंग रह गए लोग