MG Motors को भारत में मिली अपार सफलता के बाद एक और चीनी कंपनी भारत में एंट्री करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं चीनी कंपनी Great Wall Motors की, जिसने गुजरात के साणंद में सात हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं यह कंपनी जल्द ही अपनी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है, जिसका मुकाबला एमजी मोटर्स की MG Hector से तो होगा ही, साथ ही Tata Harrier और Hyundai Creta से भी होगा। ग्रेट वॉल मोटर्स अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में अपनी मिड साइज एसयूवी Haval H6 लॉन्च करने जा रही है। इस प्रीमियम एसयूवी की टक्कर XUV500 से भी होगी। GMV Haval H6 में हेक्टर की तरह ही क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप के आसपास क्रोम का शानदार इस्तेमाल मिलेगा। वहीं इसमें एलईडी हेडलैंप और डीआरएल का भी फीचर मिलेगा।
ध्यान देने वाली बात ये है की इस कार का लुक साइड से देखने पर किसी यूरोपियन कार की तरह नजर आएगी। इसमें यूरोपियन डिजाइन का इनपुट दिया गया है, साथ ही स्पोर्टी रिअर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और बड़े 19 इंच के व्हील मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ का भी फीचर मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें एलईडी टेललैंप्स, बीच में हवल का बैज और स्पोर्टी बंपर के साथ डुअल एग्जास्ट सेटअप मिलेगा। इसके इंटीरियर की बात करें, तो इसका इंटीरियर प्रीमियम कारों की तरह डिजाइन किया गया है। लैंड रोवर की तरह लेदर स्टीयरिंग व्हील और ऑडी तरह की एसी वेंट्स दिये गए हैं। इसमें 9.0 इंच का एमपी5 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सेटअप मिलेगा, हालांकि इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। इसमें वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम के साथह 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है।
उर्वर्शी रौतेला ने कोई ऐसी - वैसी नहीं ये ख़ास क्रूजर बाइक की गिफ्ट, जाने
TVS मोटर कंपनी बाइक की सेल में आई 18 % की गिरावट
ऑटो सेक्टर की मंदी के बाद मिली राहत, त्योहारी सीजन से हुआ मारुती को फायदा