वाशिंगटन: चीन दूसरे देशों के लोगों को कितनी अहमियत देता है, यह चीन के राजदूत ने अपनी हरकतों से एक बार फिर साबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर चीन के राजदूत तांग सोनग्गेन (Tang Song gen) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह लोगों की पीठ पर चलते नज़र आ रहे हैं।
प्रशांत महासागर के छोटे से द्वीप किरिबाती में चीनी राजदूत के लोगों की पीठ पर चलने से पूरी दुनिया में बवाल मच गया है। चीन के राजदूत तांग सोनग्गेन के स्वागत के लिए बच्चों और पुरुषों को 'रेड कार्पेट' बनने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। अमेरिका के एक शीर्ष राजदूत के चीनी राजदूत के इस व्यवहार पर सवाल खड़े करते हुए इसे अस्वीकार्य और अमानवीय करार दिया है। US नेवल ऑफिसर कॉन्स्टेंटाइन पानायियोटौ (Constantine Panayiotou) ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि ‘मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई बच्चों की पीठ पर चल सकता है।' वहीं, चीन ने संस्कृति’ का हवाला देते हुए अपने राजदूत के अमानवीय कृत्य‘ का बचाव किया है।
वहीं, अमेरिका की आलोचना के बाद चीन भड़क गया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 'उनके राजदूत परंपरागत स्वागत समारोह में भाग ले रहे थे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिन ने कहा कि किरिबाती की स्थानीय सरकार और वहां के लोगों के आग्रह पर चीनी राजदूत ने स्थानीय संस्कृति और परंपरा का निर्वहन करने के लिए मनुष्यों की पीठ पर चले।'
I simply cannot imagine any scenario in which walking on the backs of children is acceptable behavior by an ambassador of any country (or any adult for that matter!) Yet here we are thanks to #China’s ambassador to Kiribati. https://t.co/HcJqfbaKzg
— Constantine Panayiotou (@CP_Suva) August 16, 2020
डेंगू को रोकने के लिए अनोखा उपाय, मादा मच्छरों के खात्मे के लिए छोड़े जाएंगे 75 करोड़ नर मच्छर