चीनी नेताओं से मिले राहुल, ट्विटर कर दी जानकारी

चीनी नेताओं से मिले राहुल, ट्विटर कर दी जानकारी
Share:

दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है. जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कि है ये तस्वीर राजधानी दिल्ली की है हालांकि, उनकी या पार्टी की तरफ से अब तक बातचीत का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.राहुल ने ट्वीट किया है कि वे मेंग शियांगफेंग के नेतृत्व में सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल, सीपीसी केन्द्रीय समिति के सदस्यों से मिले है. उनके साथ उन्होंने  विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ है .' 

राहुल ने मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक करते हुए दो फोटो भी शेयर की. उनकी इन तस्वीर में चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी मौजूद रहे.वहीं पिछले साल डोकलाम गतिरोध के दरम्यान राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात की तस्वीरों पर काफी विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गाधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा चीनी राजपूत के साथ नजर आ रहे थे.

बीजेपी ने इन तस्वीरों के आधार पर राहुल पर गुप्त मीटिंग का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल पर डोकलाम गतिरोध हुई इस मुलाकात को मुद्दा बनाया था.हालांकि, कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए राहुल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया था. कांग्रेस ने सफाई में कहा था कि राहुल ने सिर्फ चीनी राजदूत नहीं बल्कि भूटान के राजदूत और पूर्व एनएसए शिवशंकर मेनन से मिले थे, जो कि एक शिष्टाचार मुलाकात की थी

शीतकालीन सत्र में सरकार की झोली रही खाली

यूपी में किसानों ने सीएम आवास के बाहर फेंके आलू

हिमाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता होंगे मुकेश अग्निहोत्री

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -