बीजिंग : यूं भले ही चीन पाकिस्तान का साथ देकर भारत को तनाव देने का काम करता रहा हो लेकिन मोदी की नोटबंदी के लिये चीन ने उनकी तारीफ के पुल बांधे है। चीन का कहना है कि नोटबंदी का फैसला साहसपूर्ण है और यह अन्य देशों के लिये भी मिसाल बनने का काम करेगा।
मोदी के फैसले की तारीफ चीन से प्रकाशित सरकारी मीडियाा ग्लोबल टाइम्स ने की है। बताया गया है कि ग्लोबल टाइम्स ने मोदी और उनकी नोटबंदी को लेकर विशेष संपादकीय लिखा है। संपादकीय में कहा गया है कि मोदी का फैसला साहसिक जरूर है लेकिन यह कदम सफल या विफल भी रह सकता है।
सरकारी मीडिया में लिखा गया है कि नोटबंदी के बाद भले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुविधा की स्थिति में है लेकिन उनका कालेधन को खत्म करने का उद्देश्य महत्वपूर्ण कहा जा सकता है। ग्लोबल टाइम्स में भारत के भ्रष्टाचार को भी उल्लेखित किया गया है। लिखा गया है कि नोटबंदी के बाद निश्चित ही भारत में होने वाले भ्रष्टाचार की जड़े कमजोरी होगी। गौरतलब है कि भारत में नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा का रखा है।