'तांडव' पर भड़के चिराग पासवान, कहा- 'देवी-देवताओं के उपहास...'

'तांडव' पर भड़के चिराग पासवान, कहा- 'देवी-देवताओं के उपहास...'
Share:

वेब सीरीज तांडव पर इन दिनों तांडव होते नजर आ रहा है। चारो तरफ इसे वेब सीरीज को बैन करने के बारे में कहा जा रहा है। यह वेब सीरीज अली अब्बास जफर की है और अब इसे लेकर हर तरफ विरोध बढ़ते दिखाई दे रहा है। बीते सोमवार को अली अब्बास जफर ने एक स्टेटमेंट जारी किया था और सभी से माफी भी मांगी थी लेकिन फिर भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है।

अब भी सीरीज के खिलाफ एक के बाद एक एफआईआर दर्ज हो रही हैं। इन सबके बीच चिराग पासवान ने तांडव को लेकर विरोध जताया है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर कहा है 'उनकी पार्टी किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के खिलाफ है।' आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में चिराग लिखते हैं, ‘तांडव जैसी वेब सीरीज ना सिर्फ समाज को बरगलाती है बल्कि समाज को बांटती भी है। कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेब सीरीज के विरुध FIR किया है। लोक जनशक्ति पार्टी किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के खिलाफ है।’

वैसे आप सभी जानते ही होंगे बहुत अधिक केस दर्ज होने के बाद अब आखिरकार एमेजॉन की इस सीरीज से उस विवादित सीन को हटा दिया गया है, जिसपर देशभर में हंगामा हुआ था। वैसे बीते दिनों ही अली ने एक बयान जारी कर कहा था कि 'जिस सीन की वजह से सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है उन्हें वो हटा देंगे।' यह बात उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कही थी।

इंदौर: झूठा निकला सामूहिक दुष्कर्म का दावा

बिडेन ने रोकी विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका की वापसी

पीपीई किट पहने युवक ने ज्वैलरी शोरूम से की 25 किलो सोने की चोरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -