अगर आप चॉकलेट प्रेमी हैं तो आप चॉकलेट से कई तरह की चीजें बना सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप चॉकलेट से बना सकते हैं बनाना स्मूदी। आइए बताते हैं कैसे आप बना सकते हैं चॉकलेट बनाना स्मूदी।
चॉकलेट बनाना स्मूदी बनाने के लिए सामग्री-
2 केले कटे हुए
75 मि.ली. दूध
75 मि.ली. क्रीम
50 ग्राम डार्क चॉकलेट
चॉकलेट स्मूदी बनाने का तरीका- सबसे पहले डार्क चॉकलेट को 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव में रखें। अब उसे ठंडा करके उसमे केले, दूध, फ्रेश क्रीम और थोड़ी-सी ब़र्फ डालकर मिक्सर में ब्लेंड करें। अंत में आप चाहे तो ड्राय फ्रूट्स से सजा ले और ठंडा सर्व करें।
गर्मी में सबसे स्वादिष्ट लगता है चॉकलेट मिल्क शेक
एक बार खा लेंगे चिकन सैंडविच तो बार-बार खाने को करेगा मन
गर्मी में सबसे अधिक फायदेमंद है नीम के फूल का शरबत, बनाए ऐसे