विश्‍व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लेगा यह विस्फोटक बल्लेबाज

विश्‍व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास लेगा यह विस्फोटक बल्लेबाज
Share:

आपको जानकर हैरानी होगी की वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है. गेल ने संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा कि इस साल इंग्‍लैंड और वेल्‍स में होने वाले विश्‍व कप के बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. इस कैरेबियाई बल्‍लेबाज ने रविवार देर रात इसकी घोषणा की. गेल ने यह घोषणा इंग्‍लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के ठीक एक दिन बाद की. 

सी के खन्ना की अपील, शहीदों के परिवार को पांच करोड़ से BCCI

ऐसा है गेल का रेकॉर्ड 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछली बार गेल ने अपनी टीम का प्रतिनिधित्‍व जुलाई 2018 में बांग्‍लादेश के खिलाफ किया था. उसके बाद अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग और टी10 लीग में खेलने के लिए भारत और बांग्‍लादेश का दौरा नहीं कर पाए थे. गेल वनडे क्रिकेट में कैरेबियाई टीम के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज की ओर से सीमित ओवर में सबसे ज्‍यादा 23 शतक लगाने के खिलाड़ी हैं. वहीं गेल सबसे ज्‍यादा मैच खेलने और रन स्‍कोरर ने ब्रायन लारा से ही पीछे हैं. 

मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्‍टार्स को 13 रन से हराकर अपने नाम की बिश बैश लीग

एकमात्र दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

जानकारी के लिए बता दें क्रिस गेल दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र वेस्‍टइंडीज खिलाड़ी है, वहीं विश्‍व में ऐसा करने वाले वह अभी तक के पहले क्रिकेटर हैं. उन्‍होंने 2015 में जिमबाब्‍वे के खिलाफ 147 गेंद पर 215 रन बनाए थे. यहीं नहीं उन्‍होंने मार्लोन सैमुअल्‍स के साथ मिलकर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 372 रन की साझेदारी की थी.

स्पेनिश लीग : एटलेटिको मेड्रिड ने रायो वालेकानो को 1-0 से दी करारी शिकस्त

स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने की अपनी जगह पक्की

प्रो वॉलीबॉल लीग : रोमांचक मुकाबले में यू मुम्बा ने चेन्नई स्परटस को 3-2 हराया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -