जयपुर : विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंडियन टी-20 लीग में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई माधो सिंह स्टेडियम में जारी मुकाबले में छठा रन बनाते ही गेल इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें 112 पारियां लगी।
IPL 2019 : रॉयल्स के सामने आज किंग्स की चुनौती, स्मिथ-गेल पर टिकी रहेगी नजरें
गेल से पहले इन खिलाडियों ने किया कारनामा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद डेविड वॉर्नर 114 पारी तो फिर विराट कोहली 128 पारियों के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं। हालांकि गेल से पहले चार हजार रन बनाने का कारनामा सुरेश रैना, विराट कोहली, गौतम गंभीर, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा और एमएस धोनी कर चुके हैं। गेल ने पंजाब की पारी के पहले ही ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए क्रिस गेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की।
IPL 2019 : नाबाद 78 रनों की पंत की पारी, पहले ही मैच में 'हिटमैन' की मुंबई हारी
जानकारी के मुताबिक राहुल जल्द आउट हो गए। इसके बाद धीमी शुरुआत करते हुए तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेते हुए 'यूनिवर्स बॉस' ने इस सीजन का पहला रिकॉर्ड बनाया। इस मैच से पहले गेल 112 मुकाबलों में 6 शतक और 24 अर्धशतकों की मदद से 3994 रन बना चुके थे। इस दौरान उनकी औसत 41.17 की रही।
सुल्तान अजलान शाह कप : भारत ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेला ड्रॉ मुकाबला
रसेल का शिकार हुए वॉर्नर पर उससे पहले बना दिया एक ऐसा शानदार रिकॉर्ड
चोट के कारण मोरक्को के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला नहीं खेलेंगे मेसी