आज के दिन देश-विदेश में क्रिसमस की धूम मची हुई है. सभी लोग भगवान यीशु मसीह के जन्म की ख़ुशी में शानदार जश्न मनाते हैं. क्रिसमस की ख़ुशी में गुजरात में भी शानदार जश्न देख्नने को मिला है. आपको बता दें यहाँ के अहमदाबाद के एक मॉल में 750 किलो का क्रिसमस केक पेश किया गया. जी हाँ... और इस केक को देखने के लिए मॉल में आने वाले लोगों में होड़ लग गई.
Gujarat: A #Christmas plum cake weighing 750 kgs was unveiled at a mall in Ahmedabad earlier today. pic.twitter.com/PAVRS4wkPV
— ANI (@ANI) December 24, 2018
सभी लोग इतने लम्बे और बड़े से केक को देखना चाहते थे. आपको बता दें क्रिसमस सेलिब्रेशन का एक बहुत बड़ा हिस्सा गिफ्ट लेना-देना है. जी हाँ... इस दिन हर कोई गिफ्ट मिलने का इंतजार करता है. खासकर अगर बात की जाए बच्चों के बारे में ही तो इस दिन तो सभी बच्चे सांता क्लॉज़ के आने का ही इंतजार करते हैं.
सोशल मीडिया पर भी क्रिसमस को लेकर कई सारे अलग-अलग फिल्टर्स मौजूद हैं और साथ ही व्हाट्सएप ने क्रिसमस के लिए स्टिकर फीचर जारी किया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके आप कस्टम स्टिकर भेज सकते हैं.
आधी रात से दुनियाभर में इस तरह मनाया जा रहा है क्रिसमस का जश्न
Christmas 2018 : इन बेहतरीन SMS और शायरियों के जरिए दें क्रिसमस की शुभकामनाएं
जब क्रिसमस के तोहफे में मुग़ल बादशाह जहांगीर ने दिया बेशकीमती हीरा