भारत त्यौहारों का देश है और यहां हर त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है. और जैसा कि आप सभी जानते हैं साल के अंतिम सप्ताह में ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस आने वाला है. लेकिन यह केवल ईसाई धर्म और भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस त्यौहार को भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जाता है. अब क्रिसमस में केवल कुछ ही दिन शेष रह गए है और हर कोई इसको धूमधाम से मनाने के लिए जुटा है. जैसा कि आप सभी जानते है इस दिन भगवान यीशु का जन्म हुआ था. और उनके जन्मदिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने घर पर क्रिसमस ट्री भी सजाते है. आज किसी भी त्यौहार को खुशनुमा बनाने के लिए खररीदारी भी काफी मायने रखती हैं, यहां हम आपको बता रहे हैं, कि आपको किस प्रकार क्रिसमस की खरीददारी करनी है.
- क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री का काफी महत्त्व रहता है. आप इसके डेकोरेशन के लिए कैंडल लाइट्स, कलरफुल स्टार्स, जिंगल बेल, डिजाइनर बॉल, क्रेप रिबन आदि खरीद सकते है.
- त्यौहार कोई भी हो बच्चे इसका भरपूर फायदा उठाते है. आप बच्चों के लिए चोकलेट्स, गिफ्ट्स, या सांता क्लॉज़ ड्रेस खरीद सकते है. आप क्रिसमस के मौके पर जब भी अपने परिचित के घर तब आप यह गिफ्ट देकर अपने त्यौहार को और भी खुशनुमा बना सकते है.
- क्रिसमस ट्री को सजाने के साथ ही आप अपने घर को सजाने के लिए भी मनमोहक लाइटिंग, कलरफुल स्टार्स, जिंगल बेल, आदि खरीद सकते है.
- छोटे बच्चों को सांता क्लॉज़ का लुक देने के लिए आप सांता स्टीकर, सांता क्लॉज़ मुखौटा, सांता क्लॉज़ की ड्रेस भी खरीद सकते है.
- क्रिसमस के लिए शॉपिंग करे तब ऑफलाइन शॉपिंग करेंगे तो बेहतर है. इससे आप ऐन वक्त पर आने वाली दिक्कतों से बच सकते है.
क्रिसमस ट्री सजाने के हैं ये नए तरीके, देखिये वीडियो