नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों से जुड़े फाईलें केंद्रीय सूचना आयोग ने मांगी हैं। दरअसल सीआईसी यह अवलोकन करना चाहता है कि आखिर क्या इन फाईलों को सार्वजनिक किया जा सकता है। इस मामले में सेवानिवृत्त कोमडर लोकेश बत्रा ने सूचना के अधिकार में आवेदन पत्र दायर करते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों में किस तरह से खर्च किया गया है।
हालांकि पहले भी इस तरह की जानकारी मांगी गई थी जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य मंत्रालयों ने इस तरह की जानकारी को देना सुरक्षा कारणों के चलते आवश्यक नहीं समझा था और यह माना गया था कि यह जानकारी देना किसी अतिविशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा से समझौता करना होगा।
हालांकि जब मामला केंद्रीय सूचना आयोग गया तो वहां यह कहा गया कि फाईलों का अवलोकन किए बिना यह आंकलन करना मुश्किल है कि दौरों की जानकारी दी जाए या नहीं। इस मामले में मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने फाईलों के अवलोकन का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्देश मिलने के बाद वहां से फाईलों को लेकर जानकारी वेबसाईट पर दे दी गई।