‘कुछ तो गड़बड़ है दया...’ हम सभी जब भी इस लाइन सुनते हैं तो जहन में बस एक ही नाम बार बार घूमने लग जाता है. और वो नाम किसी और का नहीं बल्कि एसीपी प्रद्यूमन यानि कि शिवाजी साटम का है. वर्ष 1998 से 2018 तक उन्होंने निरंतर 20 वर्षों तक टेलीविज़न पर ‘सीआईडी’ (CID) के माध्यम से लोगों को एंटरटेन करते हुए दिखाई दिए. वहीं एक बार फिर से वो इस शो का दूसरा सीजन लेकर आ चुके है. 21 दिसंबर से ‘CID सीजन 2’ की शुरुआत की जा चुकी है.
ये बात तो हम सभी जानते है कि ‘CID’ का अपना एक तगड़ा फैन बेस बना हुआ है. वर्ष 2018 में जब ये शो ऑफ एयर कर दिया गया था तो लाखों फैन्स का दिल में बहुत दर्द भी हुआ था. हालांकि, अब 6 वर्ष के उपरांत ACP प्रद्यूमन अपने जय-वीरू यानी दया और अभिजीत के साथ वपासो कर चुके है. तो अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ‘CID’ के फैन हैं, तो आइये जानते है कि ये शो अब आप कब, कहाँ और कैसे देख सकते है...
मोबाइल पर इस तरह देख सकते है CID?: यदि आपके घर टीवी नहीं है तो आप CID का शो अपने मोबाइल पर हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी Tv चैनल पर देख पाएंगे. हालांकि, यदि आप इसे मोबाइल ऐप पर देखना चाह रहे है तो उसके भी कई सारे विकल्प है. सबसे पहला विकल्प जो है वो सोनी लिव ऐप का है. आप इस ऐप पर सब्सक्रिप्शन के साथ लाइव शो को भी पूरा देख पाएंगे.
दूसरा जी विकल्प है वो है जियो टीवी ऐप का है. खबरों का कहना है कि इस ऐप के माध्यम से हम टेलीविज़न के अधिकतर चैनल्स की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फोन पर देख सकेंगे. ऐसे में आप इस ऐप पर सोनी टीवी चैनल का सिलेक्शन करके शनिवार-रविवार रात 10 बजे CID भी देख पाएंगे. इन दोनों ऐप्स के साथ साथ एक तीसरा विकल्प है. ‘ओटीटी प्ले’ ऐप का है. आप यहां पर सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ शो का मजा उठा सकेंगे.
यदि आप ‘सीआईडी’ का लाइव एपिसोड मिस करते है तो भी आप इन ऐप्स के माध्यम से बाद में कभी भी अपने मनचाहे एपिसोड का मजा ले सकेंगे. ACP प्रद्यूमन, दया और अभिजीत के साथ-साथ पहले सीजन से पंकज, पूर्वी और डॉ. सालुंखे की भी शो में वापसी करने जा रहे है. इन सबके साथ साथ कुछ नए कैरेक्टर्स भी शामिल किए गए हैं.