शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (CIDCO ) महाराष्ट्र ने ऑफिसर, इंजीनियर एवं प्रोग्रामर पदों के लिए भर्ती निकाली है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 16-11-2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं...
रिक्त पदों की संख्या - 85 पद
रिक्त पदों का नाम -
1. असिस्टेंट लॉ ऑफिसर (Assistant Law Officer)
2. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - सिविल (Assistant Executive Engineer - Civil)
3. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - टेलीकॉम (Executive Engineer - Telecom)
4. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil) .
5. प्रोग्रामर (Programmer)
आवेदन करने, आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 16-11-2018
आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि - 01-12-2018 .
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता...
स्नातक डिग्री + लॉ डिग्री / 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स / स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री (सिविल इंजीनियरिंग / कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट) / स्नातक डिग्री (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस / आईटी) / मास्टर डिग्री (कंप्यूटर एप्लीकेशन) + 1-7 साल का एक्सपीरियंस + मराठी भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा...
उम्मीदवार की आयु 30-09-2018 के मुताबिक 38 (पोस्ट - 1-4) / 43 (पोस्ट - 5) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन...
इस सरकारी नौकरी के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा.
नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है...
पोस्ट 1,2 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 4,5 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,400 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन फीस...
आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1,000 (अनारक्षित श्रेणी के लिए) / 500 (आरक्षित श्रेणी के लिए) /- रहेगी.
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन...
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें...
पंजाब यूनिवर्सिटी में फिर नौकरियां, 25 हजार रु सैलरी
IIT गांधीनगर में नौकरियां, ये उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन
आज ही करें आवेदन, बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी का अवसर
रेलवे में फिर बम्पर भर्तियां, 60 वर्ष के उम्मीदवार भी करें आवेदन
भारतीय प्रबंधन संस्थान में नौकरियां, युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर