पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सांप्रदायिक राजनीति के लिए दोषी ठहराया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नागरिकता संशोधन विेधेयक के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. अधीर चौधरी ने बुधवार को मुर्शिदाबाद में CAA प्रदर्शन के दौरान क्षतिग्रस्त हुए रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया. उन्होंने आम जनता से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की.
CAA: गृह मंत्रालय ने दिया सख्त फरमान, पुलिस से कहा है कि किसी भी दल का नेता हो कार्रवाई से न...
अपने बयान में अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की जड़े जमाने के पीछे ममता बनर्जी का ही हाथ है. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में ममता रेल मंत्री बनी थीं और भाजपा को बंगाल में लेकर आई थीं. यह सच्चाई है और इससे वे मुंह नहीं मोड़ सकती हैं.
शिक्षक भर्ती घोटाले : ओपी चौटाला को मिली राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया बड़ा निर्देश
इसके अलावा अधीर रंजन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक राजनीतिक की शुरुआत सीएम ममता बनर्जी ने ही की है. अभी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राज्य में जो हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, रेलवे स्टेशनों और अन्य जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी हो रही है, उसकी जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री हैं.चौधरी ने सवाल उठाए कि जब प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ कर रहे थे तब जीआरपी कहां थी. रेलवे स्टेशनों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जीआरपी के पास होती है. और इसका नियंत्रण राज्य सरकार के पास है.
दुष्कर्म के मुकदमों की धीमी चाल से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने जनहित में उठाया बड़ा कदम
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया जबरदस्त सुझाव, इस तरह होगा लोकतंत्र ताकतवरजम्मू कश्मीर के
नागरिको के लिए बुरी खबर, इस अहम नियुक्ति के लिए अभी और करना होगा इंतजार