केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, कहा-भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं...

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, कहा-भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं...
Share:

भारत की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे लोगों को आईना दिखाया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सच के पहाड़ को झूठ की झाडि़यों से छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारत को लेकर अफवाह फैला रहे पाक के पीएम, कहा- पाकिस्तान के विरुद्ध अमेरिका में...

अपने बयान में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, 'कुछ लोग क्षुद्र राजनीतिक स्वार्थ के चलते सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर समाज के एक तबके में भ्रम फैला रहे हैं. किसी भी स्थिति में सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. सीएए, एनआरसी या किसी भी कानून से भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है.'

हेमंत सोरेन का राजतिलक आज, मंच पर विपक्ष दिखाएगा अपनी ताकत

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है. पीएम मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि सीएए को नागरिकता देने के लिए लाया गया है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं.नकवी ने साफ किया कि सीएए के बाद भी अन्य देशों के मुस्लिम पहले की प्रक्रिया की तरह ही भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे. वही, नकवी ने कहा कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के लिए नरक है, जबकि भारत स्वर्ग है. विभाजनकारी ताकतों को यह सच स्वीकार्य नहीं है और वे देश को कमजोर करने निकल पड़े हैं. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मुस्लिम भारत में किसी मजबूरी के कारण नहीं, बल्कि अपनी राष्ट्रवाद की प्रतिबद्धता के कारण रहते हैं. यहां के मुस्लिम मजबूर नहीं हैं, बल्कि मौज में हैं.

रूस में साइबर क्राइम को लेकर चल रहा विरोध, यूनियन ने कहा- इसकी जरूरत नहीं...

जल्द ही जापान खुद करेगा अपने जहाजों की निगरानी, अमेरिका के टॉस्क में नहीं होगा शामिल

चीन के सहयोग से बना पाक का पहला स्वदेशी जेएफ-17 लड़ाकू विमान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -