सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने इसके लिए कंसल्टेंट के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट civilaviation.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो 28 तक यानी सोमवार तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 18 पदों पर बहाली की जाने वाली है.
पदों का विवरण:-
कंसल्टेंट {SFOI(A)}- 2 पद
कंसल्टेंट {FOI(A)}- 10 पद
कंसल्टेंट {SFOI(H)}- 1 पद
कंसल्टेंट {FOI(H)}- 5 पद
कुल पदों की संख्या- 18
आयु सीमा
कंसल्टेंट (उप CFOI (A)). कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष होनी चाहिए.
कंसल्टेंट (SFOI (A)), कंसल्टेंट (FOI (A)) और कंसल्टेंट (FOI (H))- आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष होनी चाहिए.
आवश्यक योग्यता
इच्छुक कैंडिडेट्स के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
Civil Aviation Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
चयन प्रक्रिया
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
वेतनमान:-
चयनित कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 2,82,800 रुपये से लेकर 7,46,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा, जो पद और अनुभव के आधार पर निर्धारित होगा.
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
भर्ती अनुभाग,
ए ब्लॉक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय,
सफदरजंग हवाई अड्डे के सामने, नई दिल्ली-110003
वादा था-नौकरी देंगे..! लेकिन कांग्रेस सरकार ने तो खाली पड़े पद भी रद्द कर दिए...
टेरिटोरियल आर्मी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी जबरदस्त सैलरी
यूनियन बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी जबरदस्त सैलरी