नई दिल्ली. गुरुग्राम के स्कूलों में छात्रों के साथ बर्बरता की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुरुग्राम के सेक्टर-75 में स्थित एक निजी स्कूल का है. जहां एक टीचर ने 10वीं क्लास के छात्र को इतना पीटा कि उसे बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
छात्र के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के पिता के मुताबिक पीटीआई टीचर प्रदीप ने उनके बेटे को इतनी बुरी तरह से उसे पीटा कि उसे अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया.
पीड़ित छात्र के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. डॉक्टर की मानें तो छात्र को जब अस्पताल लाया गया तो वो बेहोशी की हालत में था. पीड़ित की गर्दन के आसपास एवं शरीर के बाकी हिस्सों पर भी पिटाई के निशान है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल छात्र की हालत स्थिर है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट से सभी राज्यों से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बंदोबस्त ठीक करने को लेकर कई बार निर्देश दिए है लेकिन छात्रों के साथ स्कूलों में होने वाले हादसों में कोई कमी होती नहीं नजर आ रही.
कुँए में पड़ा वृद्ध का शव मिला, ह्त्या की आशंका
प्रद्युम्न हत्याकांड- सीबीआई जाँच में बढ़ सकती है आरोपी की संख्या
शिक्षिका ने छात्रा को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया