कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीसरी कक्षा के एक छात्र ने अपने स्कूल की बालकनी से छलांग लगा दी। कथित तौर पर लड़का एक सुपरहीरो से प्रेरित था और स्टंट करना चाहता था। इस घटना में बच्चे को गंभीर चोटें आईं और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
#Kanpur
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 21, 2023
Class 3 student jumped from the school buldg
Jumped from the first floor of the school, seriously injured
Inspired by Krrish, a superhero film, took a jump
Student got serious injury in mouth, leg, admitted in hospital
Whole incident captured in CCTV⤵️#viralvideo pic.twitter.com/edETEPUwgs
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीरेन स्वरूप स्कूल में हुई यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। बाबू पुरवा के अनिल सी कॉलोनी निवासी एक व्यवसायी के बेटे लड़के ने अपनी मां से कहा कि उसे बॉलीवुड फिल्म 'कृष' का सुपरहीरो पसंद है। बता दें कि, फिल्म में ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया है और वह रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सुपरहीरो के प्रति लड़के के प्यार ने उसे स्टंट करने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले बुधवार को वह तीन या चार अन्य छात्रों के साथ पानी पीने के बहाने अपनी कक्षा से बाहर निकला। उन्होंने अपने साथियों को भी कूदने के लिए प्रोत्साहित किया था, लेकिन वे लौट आये। स्कूल की प्रिंसिपल नंदिता माली ने कहा, वह पहली मंजिल की बालकनी (15 फीट की ऊंचाई) से कूद गया और पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई।
यासीन मलिक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आमने-सामने आई CBI और NIA, जानिए क्या है मामला ?
कैलाश मानसरोवर: भारत-चीन युद्ध में खो गया एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक रत्न
पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे से की बातचीत, आर्थिक और रणनीतिक सहयोग पर हुई चर्चा