सहरसा : स्वक्छ भारत अभियान के तहत शहर की सफाई के लिए एक निजी संस्था जीवन ज्योति, बांका से कराने के लिए क्रय समिति सह सशक्त स्थायी समिति को चुना गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार इस समिति को 21 वार्ड की सफाई के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.
समिति द्वारा 21 वार्डों का डोर टू डोर कचरा उठाने एवं सफाई का कार्य किया जाना है. इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए आउट सोर्सिंग द्वारा भी कार्य लिया जायेगा. जिससे सभी वार्डों की समुचित सफाई हो सकेगी.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर जहांगीर आलम की उपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने सफाई कर्मियों सफाई व्यवस्था से जुडी सारी चीजें मुहैया कराई जैसे ड्रेस, कचरा उठाव ट्राली एवं सीटी. मौके पर कई वार्ड पार्षद समेत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल भी मौजूद थे. शहर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने सफाई कर्मी को कला भवन परिसर में संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी अब आप पर है आप इसे पूरे तन मन से करें जिससे शहर का हर एक कोना साफ सुथरा रहे.