जीन्स को इस तरह करें साफ़

जीन्स को इस तरह करें साफ़
Share:

अक्सर लोग जीन्स को धोने की गलती करते हैं, लेकिन इस बारे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जीन्स को धोना नहीं चाहिए. जीन्स धोने से वो जल्दी ही ख़राब होती है और लॉन्ग लास्टिंग नहीं चलती. आप भी सोच रहे होंगे कि कपडे हैं तो धुलेंगे ही. लेकिन अगर आप भी धोते हैं जीन्स तो अगली बार से मत धोना.  यह लिवाइस कंपनी के सीईओ का कहना है. उनके अनुसार जींस को धोना नहीं चाहिए बल्कि उसे अलग तरह से साफ करना चाहिए. आइये जानते हैं उनके वो तरीके.

क्या कहते है जींस कंपनी लिवाइस के सीईओ चिप बर्ग:- 
 
* उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि आपको अपनी जींस नहीं धोनी चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि वो जींस में पड़े किसी भी दाग-धब्बे को टूथब्रश से साफ करते हैं.

* बर्ग के अनुसार वास्तविकता में एक अच्छी जींस को वाशिंग मशीन में धोने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती. ऐसा बहुत ही कम होना चाहिए.

* चिप बर्ग के इस बयान के पीछे की हकीकत दरअसल यह है कि लिवाइस जींस को धोने से इसके मैटेरियल को नुकसान पहुंचता है और यह पानी की भी बर्बादी है.

* वहीं कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि जींस को एक नई जींस को धोने से पहले छह माह का वक्त देना चाहिए. आप जितने लंबे वक्त तक इसे नहीं धोएंगे, आपकी जींस उतनी ज्यादा अच्छी लगेगी.

* अगर आप अपनी जींस को काफी जल्दी धोते देते हैं तो जींस का नीला रंग एक साथ हट जाएगा जो इसे एक समान, गहरा नीला सपाट दिखाएगा.

किम कर्दाशियन को फैशन आइकॉन अवार्ड से किया गया सम्मानित, एक्ट्रेस ने कही ये बात

क्या आप भी करवाती है बार बार वैक्सिंग तो जान लें ये जरुरी बात

बैकलेस ड्रेस पहनने से पहले इस बात का जरूर रखें ध्यान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -