घर की साफ-सफाई करना सबसे अहम है और कई लोग हैं जो रोजाना घर में सफाई करते हैं। हालाँकि फिर भी घर में कुछ चीजें होती हैं जिनपर हमारा ध्यान नहीं जाता और इन्हीं में से एक है बेड का गद्दा। गद्दे की सफाई को लेकर लापरवाही के चलते उसमें कीड़े-मकोड़े की समस्या शुरू हो सकती है। जी हाँ और ये कीड़े गद्दे के बाद लकड़ी के बेड को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के साथ ही इससे कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। तो आज हम आपको गद्दे साफ करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जो आपके काम आएँगे।
* गद्दों को साफ रखने के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकते है। जी दरअसल पुदीने की गंध से खटमल जैसे कीड़े गायब हो जाते हैं। इसके लिए आपको गद्दा हटाकर पूरे बेड के अलग-अलग कोने में पुदीने की पत्तियां रखनी है।
* गद्दों को कीड़े और सीलन से बचाने के लिए धूप में सुखाना सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको गद्दे को ऐसी जगह रखना है, जहां धूप आती है। धूप में गद्दे को सुखाने से उसमें लगे कीड़े-मकोड़े गायब हो जाते हैं।
* कई बार कमरे में लगे AC या सीलन की वजह से गद्दे में छोटे कीड़े लग जाते हैं। तो इससे बचने के लिए नेफ्थलीन बॉल भी गद्दों की सुरक्षा के इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हाँ, आपको कुछ फ्थलीन बॉल्स को गद्दे के कवर में डाल देना है और चाहे तो इन्हें आप बेड के अंदर भी डाल सकते हैं।
* गद्दे को कीड़े से बचाने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम की फ्रेश पत्तियों को तोड़कर गद्दे के कवर में अलग-अलग हिस्सों में रखना होगा। इसी के साथ ही आप नीम के पानी में कपड़ा भिगोकर भी गद्दे के कवर को साफ कर सकते हैं।
इन ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा होता है हार्ट अटैक का खतरा
कफ वाली खांसी से लेकर मुंह के छालों तक के लिए उपयोगी है फिटकरी
वायरल फीवर होने पर दिखने लगते हैं ये लक्षण, होने के बाद करें यह काम