सेल्फ़ी स्टिक का इस्तेमाल यूजर्स स्मार्टफोन और टैबलेट से सेल्फ़ी लेने के लिए करते है. कुछ यूजर्स सेल्फ़ी स्टिक का यूज स्मार्टफोन और टैबलट के साथ करके बोर हो चुके है. यूजर्स खुद का फोटो लेने के लिए अब मैकबुक को भी सेल्फ़ी स्टिक के साथ अटैच कर सकते है. मैकबुक और लैपटॉप को सेल्फ़ी स्टिक से माउन्ट करके भी आप सेल्फ़ी ले सकते है.
सेल्फ़ी स्टिक से ली गई फोटो को आप मैकबुक में देख भी सकते है. इस प्रोडक्ट को अभी बाजार में बिकने के लिए तैयार नही किया गया है. इस सेल्फ़ी स्टिक को तीन लोगो ने मिलकर बनाया है.
इसे Moises (Art404), John Yuyi और Tom Galle ने बनाया है. इन तीनो ने इसे लोगो के इंट्रस्ट को देखते हुए बनाया है. उम्मीद की जा रही है कि यह लैपटॉप सेल्फ़ी स्टिक बाजार में बहुत जल्दी आएगा.