लखनऊ : उत्तरप्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर की जा रही कार्यवाही को धीरे-धीरे दूसरे राज्य भी अपना रहे है. पहले तो उत्तरप्रदेश के बाद झारखण्ड में भी अवैध बूचड़खानों को बंद करवाया गया, अब इस मुहिम को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तराखंड में लागु किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम ने बिना इजाजत के 11 मटन की दुकानों का बंद करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश पत्र में लिखा है कि मटन दुकानों को तीन दिनों में बंद कर दिया जाए. वही जयपुर नगर निगम भी अप्रैल तक 4000 गैरकानूनी दुकाने बंद करने जा रहा है.
हालाँकि मीट व्यापारियों का कहना है कि इनमें 950 दुकानें ऐसी हैं, जो कि मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन प्रशासन ने पिछले 31 मार्च से उनके लाइसेंस रिन्यू नहीं किए हैं. इनके अलावा हरिद्वार की तीन और इंदौर के एक मीट शॉप पर भी इसका असर हुआ.
आंजम खान का बूचड़खानो पर बयान कहा पूर्णरुप से बंद हो बूचड़खाने
यूपी में मीट कारोबारियों की हड़ताल जारी, हुआ करोड़ों का नुकसान