जम्मू : जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार तड़के बादल फट गए जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों के लापता होने की खबर है. बदल फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में 7 से 9 घरों के लोग फंसे हुए हैं. उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. कई दुकानें बाढ़ में बह गईं. बचाव कार्य जारी है.
मिली जानकारी के हवाले से बुधवार रात तक़रीबन 2 बजे हिमाचल के साथ सटे जम्मू के डोडा के ठाठरी इलाके में बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे में दब गए. इस तबाही में लाखों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. बचाव दल ने अभी तक 3 महिलाओं के शव बरामद किए हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे है जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई है. इस हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों समेत 8 लोगों को बचा लिया गया. वह मिट्टी में दबे हुए थे. मौके पर पहुंचे एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
आज सुबह पाक ने फिर तोडा सीजफायर, बालाकोट सेक्टर में शुरू की गोलीबारी
नौगाम में पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद, नौशेरा में स्कूल में घिरे बच्चे
पाकिस्तान की फायरिंग में फंसे करीब 50 स्कूली बच्चे