लौंग का इस्तेमाल गर्म मसाले के तौर पर किया जाता है. पर क्या आप जानते है लौंग कई तरह की बीमारियों से हमारे शरीर को बचाने में सहायक होती है. लौंग के इस्तेमाल से दांत दर्द, पेट दर्द या फिर सर्दी-जुकाम की समस्या चुटकी में दूर हो जाती है.
आइये जानते है लौंग के ऐसे ही छोटे छोटे फायदों के बारे में-
1-दांतो या मसूड़ों में सूजन होने पर एक लौंग को अपने दांतो के बीच रखने से आराम मिलता है. लौंग ले सूजन दूर करने वाले तत्व मौजूद होते हैं जो मसूड़ों की सूजन को कम करते है.
2-साइनस की समस्या में रोज सुबह एक कप लौंग की चाय पीने से फायदा मिलता है. लौंग में इजेनॉल नमक तत्व पाया जाता है. जो कफ को कम करता है. इसके अलावा लौंग की चाय शरीर को गरमाहट भी देती है जिससे साइनस की समस्या में राहत मिलती है.
3-आंत के कीड़े दूर करने के लिए लौंग एक कारगर उपाय है.लौंग क्र प्रयोग से आप मुंह की बदबू दूर से भी रहत पा सकते है. इसके साथ ही यह पेट को भी साफ करती है.
4-लौंग का सेवन हमें हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है.
हमारी बॉडी की इम्न्यूटी पावर को बढ़ाती है नाशपाती