लौंग का इस्तेमाल तो हर घर में किया जाता है.लेकिन अब तक आप इसके फायदों से अनजान होंगे.इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है लौंग की चाय पीने के फायदों के बारे में.
1-मसूड़ों और दांतों में दर्द होने पर लौंग की चाय से कुल्ला करने से बहुत फायदा मिलता है.ऐसा करके आप मसूड़ों और दांत के दर्द से छुटकारा पा सकते है और साथ ही ऐसा करने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं.
2-लौंग की चाय में विटामिन ई और मैगनीशियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है.जो मुँह के बैक्टीरियल इन्फेक्शन से आराम दिलाते हैं.लौंग की चाय हमारी बॉडी के इम्यूनिटी पावर को भी बढ़ाने का काम करती है.
3-लौंग की चाय का सेवन हमेशा खाना खाने से पहले करना चाहिए.ऐसा करने से बॉडी में ब्लड का फ्लो अच्छा बना रहता है.
4-स्किन इन्फेक्शन में लौंग की चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है.ये चाय मुंह या त्वचा में हुए दाद या फंगल इंफेक्शन से भी छुटकारा दिलाने में मदद करती है .
तिल के सेवन से ठीक हो सकती है गले की खराश
गले खराश से छुटकारा दिलाएंगे दूध और पानी